बहराइच : आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन,ग्रामीणों को दी बचाव की जानकारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच 04 अगस्त। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मनोज के मार्ग निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बहराइच के तत्वावधान में एन.डीआर.एफ. की 11वीं बटालियन कमाण्डेन्ट मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्त में तहसील महसी के ग्राम कपूरपुर गांव के निकट स्थित तालाब पर आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया ने सफल प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आपदा मित्रों को बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने तथा प्रशिक्षण का निरन्तर अभ्यास करते रहने की अपेक्षा की।
उल्लेखनीय है कि एन.डीआर.एफ. की 11वीं बटालियन कमाण्डेन्ट मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्त में जिले के चयनित आपदा मित्रों को तहसील महसी के ग्राम कपूरपुर गांव के निकट स्थित तालाब पर बाढ़ से बचाव, आपातकालीन स्थिति से निपटने, रबर बोट को तैयार करने, लाइफ जैकेट एवं लाइफ-बॉय का प्रयोग, घरेलू सामानों से विभिन्न प्रकार के राफ्ट को तैयार करने के बारे में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एनडीआरएफ प्रशिक्षण दल में निरीक्षक आर.बी. गौतम, उप निरीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा सहित अन्य सदस्य, आपदा मित्र तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।