बहराइच : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में घर-घर फहराया जाएगा तिरंगा
बहराइच : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में घर-घर फहराया जाएगा तिरंगा
विकासखंड मुख्यालय कैसरगंज पर एक बैठक सखी की बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी कैसरगंज अजीत कुमार सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 11 से 17 अगस्त तक घर घर में तिरंगा फहराया जाएगा।
पूरे देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रधानमंत्री के निर्देशन में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीणों को अपने अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए बैंक सखी ,पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक ,ग्राम रोजगार सेवक ,और सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में हर घर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाएं,जिससे प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। इस मौके एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया, जेईएमआई सुरेश कुमार गौतम,ब्लॉक मैनेजमेंट अधिकारी प्रतिभा सिंह, राहुल श्रीवास्तव , गुरु मित्र ,,सहित बैंक सखी पूर्णिमा ,मीनू चौधरी, साधना, तरीकउन्नीसा जया ,ललिता, अनुपम तिवारी, निर्मला, पूर्णिमा, सहित सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।