बहराइच : आजादी के अमृत महोत्सव प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,कलाकृतिया उकेरकर समाज को दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : आजादी के अमृत महोत्सव प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,कलाकृतिया उकेरकर समाज को दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश
हुजूरपुर विकासखंड के अंतर्गत रानीपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में स्थित ब्लू- बेल्स एवरग्रीन एकेडमी में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों द्वारा कलाकृतियां उकेरकर भारत के महापुरुषों को नमन किया गया व उनके द्वारा किए गए कार्यों को राष्ट्र के उद्धार के लिए सराहनीय बताया गया । आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों ने चित्रकला में प्रतिभा दिखाई। विद्यालय के
शेखर सिंह, अभय राज, अखंड कुमार, शिवम यादव, अजय सिंह, हर्षित मिश्रा, शैलेश पुष्कर, संचित यादव, देवेंद्र साहनी, सौम्या यादव, शिवानी पुष्कर, निधी यादव, सुधा सिंह, शालू भारती, शिवानी श्रीवास्तव, उम्मे कुलशुम, हर्षिता सिंह, श्रृष्टि सिंह, जीविका गुप्ता, आंचल गुप्ता ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रथम आकाश, द्वितीय शालू भारती, तीसरा शेखर सिंह स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक मुस्तकीम अहमद ने कहा कि भारत का स्वाधीनता संग्राम विश्व के अब तक के सबसे महान और गौरवशाली संघर्षों में से एक रहा है। इस बार मौका इसलिए भी खास है, क्योंकि आजादी के इस वर्ष को देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। यह महोत्सव क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों की स्वाधीनता का ऐसा अमृत है जो हमें देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वाधीनता संग्राम से जुड़े महापुरुषों के साथ ही अन्य विधाओं पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य एस. के. मिश्रा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने अमृत महोत्सव का आगाज 12 मार्च 2022 साबरमती से शुरू करके देश में शांति और अमन की परचम को बुलंद किया है। जिसमे देश के सभी क्रांतिकारियों को नमन किया जाएगा और स्वाधीनता के प्रति एक नई बुलंदियों को युवा तक पहुंचाया जाएगा । इस मौके पर उप प्रधानाचार्य मस्त राम मौर्या , अनिल भास्कर ,अरशद अहमद , अनुभव सक्सेना,विनय गौतम , सुधीर यादव मौजूद रहे।