बहराइच : आजादी की 75 वे वर्ष के गाठ के उपलक्ष में सपा विधायक की अगुवाई में निकाली गयी तिरंगा
बहराइच : आजादी की 75 वे वर्ष के गाठ के उपलक्ष में सपा विधायक की अगुवाई में निकाली गयी तिरंगा
लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित कैसरगंज समाजवादी पार्टी के विधायक आनंद कुमार यादव की अगुवाई में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता नई तहसील परिसर कैसरगंज से भारत माता का जयकारा नारा लगाते हुए ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज, ब्लॉक गेट ,गल्ला मंडी बरखुरद्वारापुर करीम बेहड, हनुमान मंदिर,एनी रोड,जमालुद्दीनपुर, परमहंस डिग्री कॉलेज से होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो वापस नई तहसील आकर समाप्त हो गई।
तिरंगा यात्रा में देश भक्ति के गीत और भारत माता की जय के उदघोष से पूरा महौल देश प्रेम से ओतप्रोत हो गया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान बदरौली गुड्डू यादव, अंकित यादव , शांति यादव, अभिषेक यादव डॉ दाताराम मौर्या, मोहम्मद कलीम, सयूब अली ,विनय सिंह, हंस राम यादव, लाल विक्रम, मोहम्मद हसीब, फरीद अंसारी, अजय प्रताप सिंह, धीरेंद्र कुमार निषाद सहित सैकड़ों समाजवादी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।