बहराइच : आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत डीएम एसपी ने पुलिस लाइन में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
बहराइच : आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत डीएम एसपी ने पुलिस लाइन में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में निवास कर रहे जवानों के मेधावी बच्चों (जिसमें 38 बालिका व 37 बालक शामिल रहे) को पुरस्कृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल कूद उपकरण फुटबॉल, बैडमिंटन रैकेट, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस व वॉलीबॉल प्रदान किए।
बच्चों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत करने हेतु राष्ट्रीय संस्करण की पुस्तकें,भारत के महान व्यक्तित्व जीवनी की पुस्तकें, कॉमिक्स की पुस्तकें प्रदान की गई।
राष्ट्रप्रेम की भावना को पुष्ट करने हेतु प्रत्येक बच्चे को तिरंगा प्रदान किया गया।
पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में प्रतिसार निरीक्षक के देखरेख में पुलिस के जवानों एवं पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा वीर रस संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमे बच्चों द्वारा मनमोहक, वीर रस के कविता,संगीत व नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत वीर रस के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी व अभिभावकों का मन मोह लिया।
सभागार कक्ष में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी गण व बच्चों के अभिभावकों द्वारा नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों का तालियों के गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।