बहराइच : आगामी त्यौहार को लेकर शान्ति समिति की बैठक संपन्न
बहराइच : आगामी त्यौहार को लेकर शान्ति समिति की बैठक संपन्न
आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक जरवलरोड थाने में संपन्न हुई। आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा के त्योहार को देखते हुए दुर्गा पूजा कमेटियों के उपस्थित सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपस्थित कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि किसी भी नई परिपाटी को नहीं होने दिया जाएगा।शासन ने बिना अनुमति नयी मूर्तियों के न रखने तथा नयी परम्परा न शुरू के निर्देश दिए है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना परमिशन के कोई भी नई मूर्ति नहीं रखी जाएगी। शांति समिति की बैठक में उपस्थित नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि कहीं कोई वाद-विवाद हो तो उसकी सूचना वह प्रशासनिक अधिकारियों को दें जिससे उसका तत्काल निस्तारण किया जा सके।
उन्होंने उपस्थित समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि वह खुद ही विवाद से बचे और नई परंपरा की शुरुआत ना करें ।
बैठक के दौरान पकड़ी में दुर्गा पूजा जमीन के विवाद का मामला आया जिसपर नायब तहसीलदार ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।