बहराइच : आईसीटी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शिक्षिका हिमानी पोरवाल को डायट प्राचार्य ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र
बहराइच : आईसीटी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शिक्षिका हिमानी पोरवाल को डायट प्राचार्य ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र
बहराइच। डायट पयागपुर में आयोजित समारोह में तेजवापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहड की नवाचारी शिक्षिका हिमानी पोरवाल को वर्ष 2020–21 के आईसीटी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डायट प्राचार्य उदयराज तथा अन्य शिक्षाविदों की मौजूदगी में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के द्वारा जनपद से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर मौजूद शिक्षकों से उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देते हैं और शिक्षक ही छात्र में ज्ञान रूपी बीज बोकर संस्कारी समाज की नींव रखते है। इनको सदैव अपने कर्तव्य का भान होना चाहिए।
इस मौके पर डायट प्रवक्ता /प्रशिक्षण प्रभारी गुलशन, दशरथ, संगीता, पूनम, आशीष, समेत शिक्षिका आंचल श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा, यास्मीन बेगम, ऊषा सिंह, प्रीती समय प्रसाद मिश्रा, अन्य शिक्षक मौजूद रहे।