Newsbeat

बहराइच : आईजीआरएस सन्दर्भो की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिखाए तेवर, डिफाल्टर 10 अधिकारियों का रोंका वेतन,मचा हडकम्प

बहराइच : आईजीआरएस सन्दर्भो की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिखाए तेवर, डिफाल्टर 10 अधिकारियों का रोंका वेतन,मचा हडकम्प

बहराइच 27 अगस्त। आईजीआरएस सन्दर्भो की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, विद्युत व ग्रामीण सड़क योजना, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी महसी, पुलिस अधीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी महसी, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा, अधि. अधि.न.पा.परि. बहराइच व नानपारा, अधि. अभि. सिचाई जल संसाधन व एलडीएम के स्तर पर सन्दर्भ डिफाल्टर पाये जाने पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कड़ी अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिये।

बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार

साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जिस विभाग का सन्दर्भ माह के अन्त में डिफाल्टर की श्रेणी में पाया जायेगा तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी का भी वेतन बाधित करने की कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी स्वयं देखे कि सन्दर्भ किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

सन्दर्भो के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। निस्तारण की गुणवत्ता संतोषजनक न होने पर जिले का रैंक प्रभावित होता है। सभी अधिकारी स्वयं भलि-भांति परीक्षण कर समयबद्धत्ता के साथ सन्दर्भो का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराये।

बहराइच : फ़र्जी मुकदमों से क्षुब्ध बेटी ने लगाई फांसी,कैसरगंज थाने के एक दरोगा पर बीस हज़ार रुपये लेकर पक्षपात करने का आरोप

निस्तारण की कार्रवाई से फरियादी का संतुष्ट होना आवश्यक है। तहसील कैसरगंज व महसी की रैकिंग खराब होने के कारण सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्धिवेदी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button