बहराइच : अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, कच्ची शराब लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद
बहराइच : अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, कच्ची शराब लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद
के.के.मिश्रा बहराइच
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधऱी द्वारा दिये गये निर्देश अपराध एंव अपराधियो तथा मादक पदार्थ विक्री अवैध शराब निष्कर्षण व शराब विक्री पर प्रभावी अंकुश लागने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम को मुखविर खास से सूचना मिली कि ग्राम गुलरिहा मोड के पास स्थित घर चहरदीवारी के अन्दर मिट्टी के चूल्हे पर लहन रखकर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर दुखीराम पुत्र रामफेर निवासी गुलरिहा मोड धनराजपुर थाना जरवलरोड के पास से 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण, मिश्रण हेतु रखी 01 किलो यूरिया तथा शराब बनान हेतु लहन को मौके पर नष्ट किया गया।आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/2022 धारा 60(2) आवकारी अधिनियम व 272 भादवि0 बनाम दुखीराम उपरोक्त के पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी
1.20 लीटर नाजायज कच्ची शराब 2. 01किलो यूरिया 3. शराब बनाने के उपकरण
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 श्री त्रिलोकी नाथ मौर्या 2.कां0 ज्वाला प्रसाद पान्डेय 3.कां0 अखिलेश कुमार पासवान 4. कां0 अजीमुद्दीन 5. उमाशंकर निषाद 6. कां0 अवधेश कुमार वर्मा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ।