बहराइच : अवैध शराब के खिलाफ जिले में चला अभियान,700 किग्रा लहन,117 लीटर अवैध शराब बरामद,केस दर्ज
बहराइच : अवैध शराब के खिलाफ जिले में चला अभियान,700 किग्रा लहन,117 लीटर अवैध शराब बरामद,केस दर्ज
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत डीएमव एसपी के आदेशों के पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद के क्षेत्र कैसरगंज , महसी और मोतीपुर , जरवलरोड, हरदी और मोतीपुर के करनईडीह, भरथा, खनेहटा, पसियनपुरवा, फत्तेपुरवा, परवानी गौड़ी और नैनिहा में आबकारी निरीक्षक कैसरगंज, महसी और नानपारा द्वारा मय स्टाफ आकस्मिक दबिश दी गयी।
करनईडीह में नदी के बीच में उग आई झाड़ियों में मुखबिर की सूचना के आधार पर कॉम्बिंग की गई तो भारी मात्रा में लहन, दो भट्टियां और कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हए। दबिश के दौरान लगभग 117 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 700 किग्रा लहन नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान 4 अभियोग पंजीकृत किये गए और 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।