Newsbeat
बहराइच : अवैध खनन पर एसडीएम ने की कार्यवाही, ट्रैक्टर ट्राली सहित मशीन सीज
बहराइच : अवैध खनन पर एसडीएम ने की कार्यवाही, ट्रैक्टर ट्राली सहित मशीन सीज
के.के.मिश्रा बहराइच
एसडीएम महसी की बड़ी कार्यवाही क्षेत्र में हो रही भ्रष्टाचार एवं अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसडीएम महसी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अब तक की कार्रवाई को बराबर जारी रखा है हाल ही में लेखपाल का वीडियो वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन मैं हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में डीएम के आदेश अनुसार एसडीएम रामदास ने कुछ ही समय में सस्पेंड कर दिया था
उसके बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और क्षेत्र में हो रही घूसखोरी या भ्रष्टाचार एवं अवैध खनन को लेकर एक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई इसी क्रम में आज जैतापुर के पास अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली और मशीन को पकड़ कर खींच कर सीज कर दिया है साथ ही ट्रैक्टर मालिकों पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश देते हुए जुर्माने का भी वसूलने के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी है।