बहराइच : अवैध खनन परिवहन में चार वाहन सीज, खनन अधिकारी ने वाहनों को पकडकर किया थानों के हवाले,खनन माफियाओं में मचा हडकंप
बहराइच : अवैध खनन परिवहन में चार वाहन सीज, खनन अधिकारी ने वाहनों को पकडकर किया थानों के हवाले,खनन माफियाओं में मचा हडकंप
बहराइच 12 सितम्बर। अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी अंकुश के लिए विगत शुक्रवार को थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में भ्रमणशील खान अधिकारी व उनकी टीम को आसाम रोड पर 03 अदद ट्रैक्टर ट्राली साधारण मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये गये। वाहन चालक से साधारण मिट्टी परिवहन के सम्बन्ध में वैध प्रपत्र की मांग की गयी। वाहन चालक द्वारा मौके पर कोई अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने के फलस्वरूप सम्बन्धित 03 ट्रैक्टर वाहनों (महिन्द्रा, सोनालिका व स्वराज) को स्थानीय थाना दरगाह शरीफ की सुपुदर्गी में दे दिया गया। खान अधिकारी ने यह भी बताया कि विगत शनिवार को थाना कोतवाली नानपारा के अन्तर्गत चीनी मिल के निकट 01 अदद डम्पर पंजीयन संख्या यूपी 78 सीएम 7655 जिस पर 10 घनमीटर साधारण मिट्टी लदी हुई पायी गयी। वाहन चालक द्वारा अवैध तरीके से साधारण मिट्टी खोदकर बेचा जा रहा था। अवैध खनन व परिवहन में संलि