Newsbeat

बहराइच : अवैध अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर,आधा दर्जन मकान जमींदोज,भारी पुलिस बल रहा मौजूद

बहराइच : अवैध अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर,आधा दर्जन मकान जमींदोज,भारी पुलिस बल रहा मौजूद

सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगलवार को सिंचाई विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। सिंचाई विभाग पर बने दर्जनोंं मकानों विभागीय बुलडोजर ने ढहा दिया। सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात रहे। मोती पुर तहसील के रायबोझा के पास सिंचाई विभाग की जमीन पर यह अतिक्रमण पिछले कई वर्षो से किया गया था। विभााग के द्वारा मना करने और बार बार नोटिस तामील कराये जाने के बाद भी लोगो ने अपना कब्ज़ा हटाने के बजाय और ज्यादा अतिक्रमण कर लिया था। समय के साथ-साथ लोगों द्वारा अतिक्रमण बढ़ता गया।

गांव निवासी साबिर खां पुत्र अब्दुल समद खां , सादिक पुत्र हासिम, मोबिन पुत्र मतीन, रामकरण पुत्र श्री राम, जुबेर अहमद पुत्र जलील अहमद, प्रधान पुत्र खलील खां, बरसाती पुत्र कामता इत्यादि लोगों ने विभाग की काफी जमीन पर कब्ज़ा कर रक्खा था। विभागीय कार्यवाही के तहत लोगों के अवैध निर्माण को भरी पुलिस प्रशाशन के सहयोग से खाली करा लिया गया है ।

मालूम हो कि विश्वनाथ ग्राम पंचायत के गोसाई गांव नहर की पटरी पर दर्जनों ग्रामीण का रोजी रोजगार का साधन था तथा इन्हीं में पान की गुमटी, चाय की दुकान, नाई की दुकान, मेडिकल स्टोर आदि रोजमर्रा की जरूरतों पूरी करने वाली दुकान में पहले अस्थाई रूप से चल रही थी। बाद में लोगोंं द्वारा अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करा लिया गया था । सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विनय कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था ।

सिंचाई विभाग द्वारा संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दी जा चुकी थी । विभागीय कार्यवाही के तहत उच्चाधिकारियों के निर्देशन में आज राजस्व तथा पुलिस टीम के साथ सिंचाई विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है। उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मिहींपुरवा पीयूष कुमार श्रीवास्तव, सिचाई विभााग के सहायक अभियंता एन.राम, सहायक अभियंता विजेता कुमार, अवर अभियंता कर्मवीर, शैलेश वरुण, शैलेश प्रकाश, दीपक, गोविंद कुमार, नानपारा कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह सहित भारी संख्या मे पुलिस टीम तैनात रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button