Newsbeat

बहराइच : अमृत महोत्सव के तहत जिले में एक हजार से अधिक स्कूलों में एक अगस्त को मनाया जाएगा देश की आजादी का पर्व

बहराइच : अमृत महोत्सव के तहत जिले में एक हजार से अधिक स्कूलों में एक अगस्त को मनाया जाएगा देश की आजादी का पर्व

 

के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच । आगामी एक अगस्त को देश के एक लाख विद्यालयों में एक ही समय पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा । देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में विद्यालयों में छात्र व शिक्षक स्थानीय क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों को विद्यालय बुलाकर सम्मनित किया जाएगा।

मंगलवार को शहर स्थित भानीरामका अतिथि गृह में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक में अमृत महोत्सव के सम्बंध में कार्यक्रम की वृहद रूपरेखा तैयार की गयी। संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि आगामी एक अगस्त को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर देश भर के एक लाख विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। बैठक में भव्य आयोजन को लेकर जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया। जिला इकाई द्वारा आयोजन समिति का जिला संयोजक पंकज वर्मा व सह संयोजक सगीर अंसारी को बनाया गया।

जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने प्रत्येक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया। संगठन मंत्री रवि मोहन शुक्ल ने इसे स्वतंत्रता संग्राम के समय जैसा देश प्रेम जगाने का अवसर बताया। वहीं महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि ब्लॉक इकाइयों द्वारा अपने सेवित क्षेत्र में सर्वप्रथम एक अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए विद्यालय को चिन्हित कर उनकी सूची जिला इकाई को उपलब्ध करा दें। साथ ही उन सभी स्कूलों तक भारत माता का चित्र पहुंचना है। स्कूल के शिक्षकों को फूल-पत्तियों, रंगोली, वंदनवार से विद्यालय को सजाने व कार्यक्रम की रुपरेखा आदि बतानी है। कार्यक्रम आयोजन का समय प्रातः 8 से 9 बजे का रहेगा। सुविधानुसार बच्चों व शिक्षकों की स्कूल से स्वराज यात्रा या भारत माता के चित्र की शोभायात्रा निकले, यात्रा में कुछ बच्चे स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की वेशभूषा में हों। सबके हाथों में तिरंगा ध्वज, देश भक्ति के नारों की तख्तियां, संगठन का बैनर रहे। यात्रा गांव की हर गली मोहल्ले से निकले, ऐसा मार्ग पूर्व से तय हो।

भारत माता का पूजन होकर भारत माता की आरती गाई जाए तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हो। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, जिला संगठन मंत्री रवि मोहन शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष सुरूर अख्तर, रुपाली शरण श्रीवास्तव, जिला संयुक्त महामंत्री विनोद त्रिपाठी, जिला मंत्री राजेश मिश्र व चंद्रेश राजभर जिला कार्यालय प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव ब्लाक अध्यक्ष बिशेश्वरगंज शरद शुक्ल ब्लाक अध्यक्ष रिसिया धर्मेंद्र सिंह ब्लाक संरक्षक रिसिया राघवेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बलहा, डीडी पटेल, अध्यक्ष नवाबगंज विपिन सिंह, अध्यक्ष हुजूरपुर नरेंद्र मिश्र, संयोजक फखरपुर घनश्याम मिश्र, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button