बहराइच : अमृत महोत्सव की तैयारी के सम्बंध में शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

एक अगस्त को स्कूलों में मनाये जाने वाले अमृत महोत्सव के आयोजन के मद्देनजर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिवपुर की ब्लॉक इकाई ने शिक्षको संग बीआरसी पर तैयारियों को दिया अंतिम रूप।
शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर शिवपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिवपुर इकाई के सक्रिय सदस्यों, पदाधिकारियों एवं न्याय पंचायत संयोजको की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी, जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश, के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में एक अगस्त को देश के एक लाख विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के सम्बन्ध में एक व्यापक कार्ययोजना पर विचार विमर्श कर विकास खण्ड के स्कूलों में भव्यता के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक संगठन मंत्री अमित कौशिक ने आजादी के अमृत महोत्सव के सम्बंध में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया कि राष्ट्रप्रेम को प्रदर्शित करते इस कार्यक्रम को आजादी के उत्सव की स्वतंत्रता दिसव की तरह ही उसी उमंग से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दिन विद्यालय क्षेत्र में यदि कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उसका परिवार निवास करता है तो उनके परिवार के किसी सदस्य को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष पंकज वर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताकर सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प दिलाया। बैठक का समापन कल्याण मन्त्र व राष्टगान के साथ हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष अजय वर्मा, महामंत्री योगेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अनिल कन्नौजिया, सूर्य प्रकाश सिंह, सतेंद्र यादव, हेमंत यादव, बृजेश चौहान, सोनू सरोज, अमरजीत सिंह, अशोक कुमार, राजीव गुप्ता, पवन कुमार दुबे, विशाल गौड़, अंकुर वर्मा, जितेंद्र कुमार, रईश अहमद, पवन कुमार, मानवेन्द्र सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, शरद यादव, विनोद कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार, सुधीर कुमार तथा राज कुमार सिंह व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।