बहराइच : अपाची बाइक न मिलने पर पति ने पीट पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट,पिता की तहरीर पर चार के खिलाफ केस दर्ज
बहराइच : अपाची बाइक न मिलने पर पति ने पीट पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट,पिता की तहरीर पर चार के खिलाफ केस दर्ज
दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता की मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नानपारा कोतवाली के पतरहिया गांव निवासिनी कुसमा पत्नी मनीष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता नानपारा कोतवाली के पतरहिया निवासी राम कुमार पुत्र तीरथराम अपने परिजनों के साथ शनिवार रात बेटी के मायके पहुंचा। कुसमा का शव आंगन में पड़ा था। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। ससुरालवालों की ओर से कुसमा की मौत की वजह का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
पीड़ित पिता रामकुमार ने बताया कि उसने अपनी बेटी कुसमा की शादी मनीष के साथ की थी। चार वर्षों से कुसमा को ससुराल से दहेज में अपाची बाइक को लाने को लेकर उसे आए दिन मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था । मनीष व उसके परिजनों को आर्थिक कमजोरी का हवाला देकर काफी समझाया गया। वह बाइक की मांग को लेकर अड़ा था। मांग पूरी न होने पर मनीष व ससुरालवालों ने कुसमा की पीट पीट कर हत्या कर दी।
कुसमा की मौत मामले में मृतका के पिता रामकुमार की तहरीर पर उत्पीड़न व दहेज हत्या प्रतिशेध अधिनियम की धाराओं में मनीष सहित चार को नामजद कर केस दर्ज की गई है।