बहराइच : अपनी चाची की धारदार हथियार से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बहराइच : अपनी चाची की धारदार हथियार से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मु0अ0सं0 – 607/2022 धारा 302/201 IPC
विवरण- दिनांक 06.09.2022 को वादी मुकदमा मुनीजर यादव पुत्र स्व0 राम सरन यादव नि0 खाले बढैय्या दा0 बढैय्या थाना कोत0 नानपारा बहराइच नें सूचना दिया कि मेरी माता विटाना देवी उम्र करीब 65 वर्ष जो बरामदे मे चारपाई पर सो रही थी उसी समय पुरानी रंजिस की बात को लेकर विपक्षी (1) किशोरी पाल पुत्र सियाराम (2) रोहित पाल पुत्र दयाराम नि0 ग्राम खाले बढैय्या दा0 बढैय्या थाना कोत0 नानपारा बहराइच ने आकर बरामदे मे सो रही मेरी माता के ऊपर धारदार हथियार से प्रहार करने लगे जिससे मेरी माता के चिल्लाने पर बगल मे कुछ दूर पर सोये मेरे बडे पिता जी के लडके किशोरी लाल यादव पुत्र रामलाल यादव की अचानक नीद खुल गयी थी वही चश्मदीद साक्षी हैं । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 607/2022 धारा 302/352 IPC पंजीकृत कर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो एवं जुर्म जरायम व तलाश वांछित अभियुक्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) बहराइच व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा बहराइच के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक नानपारा के कुशल नेतृत्व मे मुकदमा उपरोक्त में गहन छानबीन व साक्ष्य संकलन के क्रम डॉग स्क्वाड की मदद से जब जाँच पड़ताल की गयी तो वादी मुकदमा के चचेरे भाई किशोरी लाल यादव पुत्र रामलाल यादव के घर में ही हत्या का साक्ष्य प्राप्त हुआ तथा वादी मुकदमा द्वारा अपने बयान में यह भी बताया गया कि किशोरी लाल यादव द्वारा मुझे यह धमकी दी गयी थी कि यदि हत्या के मुकदमें में (1) किशोरी पाल पुत्र सियाराम (2) रोहित पाल पुत्र दयाराम नि0 ग्राम खाले बढैय्या दा0 बढैय्या थाना कोत0 नानपारा बहराइच को नामित नहीं करोगों तो तुम्हे भी तुम्हारी माता की तरह मार दूंगा । इस आधार पर अभियुक्त किशोरी लाल यादव पुत्र रामलाल यादव नि0 खाले बढैय्या दा0 बढैय्या थाना कोत0 नानपारा बहराइच का नाम प्रकाश में आया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता
1. किशोरी लाल यादव पुत्र रामलाल यादव नि0 खाले बढैय्या दा0 बढैय्या थाना कोत0 नानपारा बहराइच
गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण
गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण—
1. SHO श्री शमशेर बहादुर सिंह थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच
2. निरीक्षक अपराध श्री मनोज सिंह थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच
3. हे0का0 ढुनमुन विश्वकर्मा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच
4. हे0का0 धर्मनाथ गौड़ थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच
5. का0 रंजीत कुमार थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच
6. का0 दिलीप कुमार थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच
7. का0 सूरज कुमार थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।