बहराइच : अधीक्षण अभियन्ता विद्युत बने मुकेश बाबू,पदोन्नति मिलने पर जिलाधिकारी ने दी बधाई
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : अधीक्षण अभियन्ता विद्युत बने मुकेश बाबू,पदोन्नति मिलने पर जिलाधिकारी ने दी बधाई
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच 24 जून। मध्यांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड अन्तर्गत जनपद में तैनात अधिशासी अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू का पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में अधीक्षण अभियन्ता के पद पर पदोन्नति हो जाने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुकेश बाबू को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अधीक्षण अभियन्ता के पद पदोन्नति आदेश प्राप्त होने के बाद वृहस्पतिवार को देर शाम मुकेश बाबू ने शिविर कार्यालय पहुॅचकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से शिष्टाचार भेंट की।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा विद्युत विभाग से सम्बन्धित जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण, विद्युत आपूर्ति में सुधार, लाइनलॉस में कमी लाने, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से संचालित किये गये अभियान के सफल संचालन तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की विभिन्न व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए श्री बाबू के प्रयासों की सराहना की गयी।