Newsbeat

बहराइच: अधिकारियों की मिलीभगत से आंगनवाड़ी के नौनिहालों के पुष्टाहार की हो रही कालाबाजारी,खाद्यान्न की खुले बाजार मे बिक्री,बच्चे हो रहे कुपोषण का शिकार

बहराइच: अधिकारियों की मिलीभगत से आंगनवाड़ी के नौनिहालों के पुष्टाहार की हो रही कालाबाजारी,खाद्यान्न की खुले बाजार मे बिक्री,बच्चे हो रहे कुपोषण का शिकार

के.के.मिश्रा बहराइच

नौनिहालों को कुपोषण से बचाने और उनकी सेहत सुधारने के लिए चलायी जा रही आंगनबाड़ी योजना मे भ्रष्टाचार की दीमक लग गयी है।सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी नौनिहालों के पुष्टाहार और राशन पर डाका डाला जा रहा है।

अधिकारियों की मिलीभगत से जरवल ब्लाक में आंगनवाड़ी केन्द्रों के नौनिहालों को पुष्टाहार का वितरण नहीं कर नौनिहालों का राशन और पुष्टाहार खुले बाजार में बेंच दिया जाता है।मानिटरिंग करने वाले अधिकारी भी भौतिक सत्यापन न घोटाले को मौन स्वीकृति प्रदान कर रहे है।

फाइल फोटो

बच्चों को कुपोषण से बचाने और उनकी सेहत सुधारने के लिए जरवल विकास खण्ड में खुद कुपोषण का शिकार हो गयी है।सरकार द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में अधिकारियों की मिलीभगत से नौनिहालों के पुष्टाहार और खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है। अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र समय पर ना तो खुलते हैं और ना ही बंद होते हैं।आंगनबाड़ी केंद्रों पर दर्ज संख्या के सापेक्ष उपस्थित भी न के बराबर रहती है।

अधिकारियों की मिलीभगत से इन आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की फर्जी संख्या दर्ज कर मुफ्त में मिलने वाला चावल,गेहूं, दाल,दूध पावडर, और घी को खुले बाजार में बेच दिया जाता है। जरवल विकास खण्ड के तप्पेसिपाह, झुकिया, अटवा,रुदाईन,जरवल,जरवल देहात, नासिरगंज,घूरनपुर,रेवढा समेत अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को मुफ्त मे मिलने वाले घी,दूध पावडर, दाल तथा राशन को बच्चों को न बांटकर खुले बाजार मे कालाबाजारी कर बेंच दिया जाता है।इन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की फर्जी संख्या रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है,जबकि केन्द्रों पर बच्चे नही रहते है।

क्या कहते एसडीएम कैसरगंज

फिलहाल मेरे संज्ञान मे ये बात नही आई है फिर भी तत्काल इसकी जाँच करवा रहा हूँ।सत्यता  पाए जाने पर प्रभावी कार्यवाही  की जावेगी।
महेश कुमार कैथल
उपजिलाधिकारी कैसरगंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button