बहराइच : अतिक्रमण हटवाने गए लेखपाल को पूर्व विधायक ने पीटा,केस दर्ज
बहराइच : अतिक्रमण हटवाने गए लेखपाल को पूर्व विधायक ने पीटा,केस दर्ज
नानपारा विधानसभा इलाके के चौगोई गांव में मंगलवार को सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण हटवाने गए दलित लेखपाल व शिकायतकर्ता ग्रामीण पर पूर्व सपा विधायक व उनके साथियों ने जमकर लाठी बरसाई। भूमि पैमाइश कर अतिक्रमण हटवाने गई टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। इस मामले में राजस्व लेखपाल व पीड़ित ग्रामीण ने खैरीघाट थाने में अलग -अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। तीन बार विधायक रहे दिलीप वर्मा पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। सिपाही की पिटाई मामले में उन्हें सजा भी हो चुकी है।
खैरीघाट थाने के बैवाही के मजरे चौगोई गांव में देशराज पुत्र लाला ने होलिका दहन स्थल जाने वाले रास्ते पर टटिया लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। चौगोई के छब्बे लाल मौर्य की आठ व 10 सितम्बर को एसडीएम नानपारा से की गई शिकायत पर उनके निर्देश पर राजस्व लेखपाल संजीव कुमार अपनी टीम के साथ मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद पहुंचे। पैमाइश के बाद लगभग तीन बजे के बाद संजीव कुमार अपने अमले के साथ देशराज की टटिया हटवाने पहुंचे। इसी समय पूर्व विधायक दिलीप वर्मा अपने साथियों के साथ वाहन से पहुंचे।
लेखपाल संजीव कुमार का आरोप है कि पूर्व विधायक व उनके साथियों ने उनकी राजस्व टीम व पीड़ित ग्रामीण पर जाति सूचक गालियों के साथ लाठियां बरसाई, जिससे वह जान बचाकर भागे। लोगों के आ जाने पर हमलावर जानमाल की धमकियां देते हुए चले गए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया लेखपाल की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।