Newsbeat

बहराइच : अटल पेंशन योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए बैंक मित्र व शाखा प्रबन्धक

बहराइच : अटल पेंशन योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए बैंक मित्र व शाखा प्रबन्धक

बहराइच 23 अगस्त। जनपद में अटल पेंशन योजना को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से अग्रणी बैंक (इंडियन बैंक) के तत्वावधान में हरियाली रिसार्ट में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उप महाप्रबन्धक (वि.समा.) कारपोरेट कार्यालय, चेन्नई सची कान्ता दास ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटिगरा अजय पाण्डेय, अंचल प्रमुख इण्डियन बैंक रविन्द्र सिंह, डीडीएम नाबार्ड एमपी बर्नवाल, पीओ डूडा संजय सिंह, डीएसए अफरोज़ आलम लारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ बैंक मित्रों, महिला स्वयं सहायता समूहों व आरसेटी द्वारा लगाये गये स्टाँलो का निरीक्षण किया तथा स्टालों पर प्रदर्शित किये गये उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बैंक मित्रों व महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रयासों की सराहना की। अटल पेंशन योजना अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्रों एवं शाखा प्रबन्धकों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री दास ने बैंक की वित्तीय समायोजन से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अटल पेंशन योजना को बढ़ावा देने हेतु उपयोगी सुझाव भी दिये। डीडीएम नाबार्ड श्री बर्नवाल ने वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमोें पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले में बैंकों विशेषकर इण्डियन बैंक द्वारा ऋण वितरण तथा वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य की सराहना भी की।
अंचल प्रमुख रविन्द्र सिंह ने कहा कि इण्डियन बैंक बहराइच अंचल अन्तर्गत जनपद बहराइच एवं श्रावस्ती के अग्रणी बैंक के दायित्वों का निर्वहन भली प्रकार से कर रहा है। श्री सिंह ने सामाजिक सुरक्षा से सम्बन्धित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए गरीबी उन्मूलन तथा लोगों आत्मनिर्भर बनाने में यह योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही है। श्री सिंह इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि सामाजिक सुरक्षा से सम्बन्धित योजनाओं में बैंक की उपलब्धि सराहनीय है। उन्होंने बैंक मित्रों का आहवान किया इन सभी योजनाओं को बढ़ावा देने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील की गई कि सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button