बहराइच : अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर चार को किया घायल, तीन मेडिकल कालेज रेफर,पुलिस ने शुरू की जांच
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर चार को किया घायल, तीन मेडिकल कालेज रेफर,पुलिस ने शुरू की जांच
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
जरवल के जतौरा में अज्ञात हमलावर ने चाकू मारकर चार लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है ना किसी से झगड़ा ना दुश्मनी सिर्फ सुनसान जगह पर बैठने का कारण पूछने पर हमलावर आग बबूला हो गया। चारों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले जाया गया है जहां से तीन लोगों को पेट में हाई इंजरी होने के कारण रेफर कर दिया गया है हमलावर अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर है।
थाना जरवल रोड के ग्राम जतौरा में शनिवार को सुबह 10 बजे गांव के बाहर स्थित सुहागा ताल के पास पीपल पेड़ के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था घास काटने गए गांव के ही चार व्यक्तियों ने उससे बैठने का कारण पूछा तो वह भिड़ गया तथा एक व्यक्ति को चाकू मार दिया जिससे दूसरे ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाली इस पर वह तीनों लोगों पर हमलावर होगा और चाकू से पेट व गले पर लगातार बार कर चारों को घायल कर दिया तथा बिना चाबी लगाए ही गाड़ी स्टार्ट कर भाग गया शोर सुनकर गांव वालों ने करनैलगंज गोंडा की ओर उसका पीछा करना शुरू कर दिया। हमलावर की प्लैटिना गाड़ी का नंबर गोंडा का बताया जा रहा है जिस पर शिक्षा विभाग लिखा हुआ है उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।
पुलिस ने मौके पर जाकर चारों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद भेज दिया है जहां पर तीन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है सीएससी अधीक्षक डॉक्टर निखिल सिंह ने बताया है कि पेट में हाई इंजरी होने के कारण सबील,अजय व विनोद को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है तथा ननकू का इलाज चल रहा है।
घायलों में ननकू तिवारी पुत्र दयाराम,अजय तिवारी पुत्र राम मिलन, विनोद यादव पुत्र मोहन व सबील पुत्र जलील निवासी ग्राम जतौरा थाना जरवलरोड शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वादी विश्शू पुत्र जगजीवन की तहरीर पर अज्ञात हमलावर के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है, शीघ्र ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायलों को इलाज के लिए सीएससी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया है।