बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग,बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग,बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
के.के.मिश्रा बहराइच
अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लग गया मकान सहित एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई, घटना की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस बहराइच भेज दिया।
-फखरपुर थाना क्षेत्र के नकौडी शाहपुर गांव में अज्ञात कारणों से एक फूस के मकान में आग लग गई जिसमें खाना बना रही एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस व राजस्व विभाग,दमकल कर्मियों को दी सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर नरसिंह कां0 सनद शुक्ला व रवींद्र नाथ चौधरी, राजस्व निरीक्षक व नकौडा लेखपाल शकील अहमद व क्षेत्रीय लेखपाल सूरज विश्वास मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष फखरपुर ने बताया कि मृतिका के पति ने प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उल्लेख किया है कि आज दिनांक 10 जून 2022 को दोपहर 12:00 बजे अचानक हमारे फूस के घर में आग लग गई जिसमें मेरी पत्नी निर्मला उर्फ चन्द्रावल जो खाना बना रही थी, जल गई और मौके पर मौत हो गई इसलिए उस प्रार्थना पत्र के क्रम में पंचनामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कार्यवाही की जा रही है