बहराइच : अग्निकांड में धू धू कर जले गरीबों के आशियाने ,लेखपाल ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : अग्निकांड में धू धू कर जले गरीबों के आशियाने ,लेखपाल ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी
के.के.मिश्रा बहराइच
विकास खंड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत तपपेसिपाह मजरा मल्हन पुरवा में आज प्रातः अज्ञात कारणों से लगी आग से दो घर जलकर राख हो गए।आग लगने से घर में रखा सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया है ।आबादी दूर होने से कोई जनहानि नहीं हुई है।
जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तप्पेसिपाह मल्लाहन पुरवा में प्रातः 7:00 बजे अज्ञात कारण से लगी आग से दो घरों के सामान जलकर राख हो गए। वही घर में रखा गैस सिलेंडर जलकर दग गया ।घर के आस-पास ज्यादा घर ना होने के कारण आग का फैलाव नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने इंजन बोरिंग से आग पर काबू पाया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश चंद गुप्ता व ग्राम प्रधान उमेश गुप्ता मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश चंद गुप्ता ने बताया है कि ओमप्रकाश पुत्र भग्गन तथा प्रेमचंद्र पुत्र भगन का घरेलू गृहस्थी जल गई है,कोई जनहानि नहीं हुयी है।रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गयी है।