बहराइच:’तेरा किया मीठा लागे’ शब्दों से मनाया गया शहीदी पर्व
बहराइच:’तेरा किया मीठा लागे’ शब्दों से मनाया गया शहीदी पर्व
के.के.मिश्रा बहराइच
गुरुद्वारे परिसर के बाहर राहगीरों के लिए लगी छबील,चला गुरु का अटूट लंगर
बहराइच। नगर के पीपल चौराहा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में शहीदों के सरताज कहे जाने वाले,सिख धर्म के पहले शहीद श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व मनाया गया। श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व के निमित्त गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पीपल चौराहा एवं गुरुद्वारा गुरुवाणी केंद्र सुंदरनगर गुरुनानक चौक में पिछले एक महीने से स्त्री संगत द्वारा सुखमणि साहिब के पाठ की लड़ी निरंतर चलती रही। आज शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा परिसर के बाहर राहगीरों के लिए छबील लगाई गई।
गुरुद्वारे के हेडग्रंथि ज्ञानी विक्रम सिंह जी ने अपनी कथा में जब शहीदी पर्व का इतिहास बताया कि श्री गुरु अर्जुन देव जी का संगत को एक बड़ा संदेश था कि परमेश्वर की रजा में राजी रहना चाहिए,जब जहांगीर के आदेश पर गुरु जी को आग पर तप रहे तवे पर बिठा दिया, और गरम रेत डाली जा रही थी तब भी गुरूजी परमेश्वर का शुक्राना कर रहे थे। और गुरु जी के मुख से निकल रहा था ‘तेरा कीया मीठा लागै॥ हरि नामु पदार्थ नानक मांगै॥’ इतिहास सुनकर संगत की आंखें नम हो गई। इसके उपरांत लखनऊ से आए रागी जत्था भाई दिलेर सिंह जी ने शहीदी पर्व पर गुरबाणी कीर्तन करके संगत को निहाल किया। हेडग्रंथि जी के द्वारा अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चला।
इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के संरक्षक मनजीत सिंह शम्पी, अध्यक्ष मनदीप सिंह वालिया, महामंत्री भूपेंद्र सिंह वालिया,उपाध्यक्ष परमजीत सिंह,देवेंद्र सिंह बेदी, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह, परविंदर सिंह सम्मी,देवेंद्र पाल सिंह, दशमिन्दर सिंह, गुरदेव सिंह, गुरमीत सिंह मिंटू, जसपाल सिंह, कुलदीप सिंह, इंदर सिंह, संतोष सिंह तोषी, गुरप्रीत सिंह, राजेंद्र कौर, बलजीत कौर,चरनजीत कौर समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।