बहराइचः सह मण्डल प्रभारी बने बालकेश कश्यप का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
बहराइचः सह मण्डल प्रभारी बने बालकेश कश्यप का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच के नियामतपुर निवासी बालकेश कश्यप को निषाद पार्टी देवीपाटन मण्डल का सह प्रभारी बनाए जाने पर उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने पहली बार जनपद आगमन पर घाघराघाट पर जोरदार स्वागत किया गया।सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डा.संजय कुमार निषाद की संस्तुति पर जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नियामतपुर निवासी बालकेश कश्यप उर्फ श्यामकेश को देवीपाटन मण्डल म़े संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन का सहप्रभारी नियुक्त किया है।
सह प्रभारी बनाए जाने पर पहली बार जनपद आ रहे बालकेश कश्यप उर्फ श्यामकेश का निषाद पार्टी के मण्डल कोर्डिनेटर गोबिंद निषाद,डा.गुरुदीन निषाद,पवन कुमार, प्रेम चन्द,डा.भारत गौड, खुशीराम, राजेश कुमार,मनजीत कुमार,चन्दन,दिनेश,राजितराम ,संतोष,अजय कुमार,मिथलेश,रंजीत कुमार राजपूत, अवधेश कुमार पण्डित जी,मनीष कुमार यादव,रिजवान, गया प्रसाद, बजरंगी, उमेश कुमार, ननकू, मुरली सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जनपद की सीमा घाघराघाट पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत श्री कश्यप ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व में हमपर जो भरोसा जताया है हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। देवीपाटन मंडल में पार्टी और संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सरकार में भागीदार होने के नाते कार्यकर्ताओं का दबाव रहेगा लेकिन कार्यकर्ताओं के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।