बहराइचः वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना
बहराइचः वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी बहराइच
पयागपुर के विद्युत संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को वेतन न मिलने के विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया। सभी ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, तब तक संविदा कर्मियों का धरना जारी रहेगा।
जिले के विद्युत संविदा कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जबकि संविदा कर्मी वेतन के लिए जिला मुख्यालय से लेकर विद्युत उपकेंद्र पर धरना दे चुके हैं। परेशान कर्मचारियों ने शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र पयागपुर में कार्य बहिष्कार कर दिया। सभी ने उप केंद्र परिसर में वेतन दिलाए जाने की मांग को लेकर धरना दिया। कर्मचारियों के मुताबिक वेतन न मिलने से उनके परिवार का खर्च नहीं चल पा रहा है। शिकायती पत्र पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सभी का कहना है कि जब तक वेतन दिलाने का आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने के दौरान संविदा कर्मी मोहित शुक्ला, मनोज शुक्ला, वेद प्रकाश सिंह, निरंजन, दीपू, लवकुश, भगवानदीन, पिंटू, राजू लाल, अखिलेश, संतोष समेत अन्य मौजूद रहे।