बहराइचः बैंक कर्मियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
बहराइचः बैंक कर्मियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
के.के.मिश्रा बहराइच
शहर के डिगिहा मोहल्ले में स्थित इंडियन बैंक में प्रतिदिन सुबह 10 बजे उपभोक्ता लाइन में लग जाते हैं। लेकिन बैंक कर्मचारियों की मनमानी के चलते आम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कर्मचारियों के बैंक आने का कोई समय ही नहीं है।
शहर के मोहल्ला डिगिहा में इलाहाबाद इंडियन बैंक की शाखा संचालित है। यहां तैनात कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। बैंक में तैनात कर्मचारी समय से बैंक ही नहीं आते हैं जो आते हैं। वह अंदर ही बैठकर एसी में मौज उठा रहे हैं। जबकि लाइन में लगे उपभोक्ताओं को प्रवेश ही नहीं दिया जा रहा है। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता बैंक पहुंचे। लेकिन बैंक के शटर को बंद कर दिया गया। उपभोक्ता धूप में लेनदेन के लिए परेशान हो रहे हैं।
सुबह 11 बजे तक कर्मचारी नहीं पहुंच सके। चतुर्थ श्रेणी कर्मी बैंक का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ता काफी परेशान हैं। सभी का कहना है कि बैंक के अंदर प्रवेश भी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में लेनदेन की दिक्कत हो रही है। लीड बैंक प्रबंधक से जांच के बाद कार्यवाई की मांग की है।