बहराइचः पीएम-किसान सम्मान योजना के डाटाबेस को 31 मई तक दुस्रूत कराएं: डीएम
बहराइचः पीएम-किसान सम्मान योजना के डाटाबेस को 31 मई तक दुस्रूत कराएं: डीएम
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच 27 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीएम-किसान सम्मान योजना के ऐसे लाभार्थी जिनका नाम मिसमैच होने तथा आधार संख्या गलत दर्ज हो जाने के कारण अगली किश्त निर्गत नहीं हो पा रही है, ऐसे लाभार्थियों के आधार व अभिलेख प्राप्त कर आधार संख्या व नाम को 31 मई 2022 तक दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि जनपद स्तर पर लगभग 526066 कृषकों को कम से कम एक बार लाभ दिया गया है। जिसमें से 8168 कृषक ऐसे है, जिनके डेटाबेस में आधार संख्या गलत दर्ज हो गया है अथवा डेटाबेस में आवेदन पत्र के अनुसार उल्लिखित नाम और आधार कार्ड में दिये गये नाम में भिन्नता है। जबकि 4123 कृषकों का अभी भी आधार के अनुसार नाम मिसमैच होने के कारण योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी बताया कि पूर्व में भौतिक तथा ऑनलाइन सत्यापन के पश्चात लगभग 6814 लाभार्थी विभिन्न कारणों से योजना हेतु अपात्र पाये गये हैं। डीएम ने समस्म एसडीएम व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चिन्हित किये गये अपात्र व्यक्तियों से शत-प्रतिशत वसूली भी सुनिश्चित करायी जाय। सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि समस्त लाभार्थियों का शत-प्रतिशत ई-के.वाई.सी. भी 31 मई 2022 तक कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 61.00/ प्रतिशत (कुल 321468) लाभार्थियों का ही ई-के.वाई.सी. हो पाया है। उन्होंने बताया कि पीएम-किसान पोर्टल पर स्वयं लाभार्थी द्वारा स्वयं अथवा कामन सर्विस सेन्टर पर जाकर निर्धारित शुल्क देकर ई-के.वाई.सी. की कार्यवाही की जा सकती है।