Newsbeat

बहराइचःबहराइच में होगा सिख सम्मेलन,पंजाबी अकादमी द्वारा दिखाया जाएगा सिख इतिहास

बहराइचःबहराइच में होगा सिख सम्मेलन,पंजाबी अकादमी द्वारा दिखाया जाएगा सिख इतिहास

के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा साहिबजादा दिवस घोषित करने एवं सिख समाज के इतिहास को शिक्षा से जोड़ने समेत कई कार्यो के बाद अवध क्षेत्र से हर जिलों में सिख सम्मेलन की शुरुआत की जाएगी। जिसके निमित्त कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख से सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सिंह सभा लखनऊ अध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह के नेतृत्व में सचिवालय में मिला।
अवध क्षेत्र उपाध्यक्ष परविंदर सिंह शम्मी ने बताया की बहराइच के मटेरा में तराई सिख सम्मेलन कराया जाएगा, तराई क्षेत्र कृषि से जुड़ा हुआ है और यहां अधिकांश संख्या में सिख किसान रहते हैं जिनकी विभिन्न समस्याएं भी हैं,उन समस्याओं के निवारण के लिए भी कार्य किया जाएगा। अवध क्षेत्र के जिलों से काफी संख्या में सिख इस सम्मेलन में एकत्रित होंगे। जिसके निमित्त बहराइच,लखनऊ,लखीमपुर, अयोध्या,बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारियों ने सचिवालय पहुंचकर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख से मिलकर उन्हें गुरुघर का सम्मान सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के द्वारा सिख गुरुओं का इतिहास दिखाया जाएगा। सिख सम्मेलन की शुरुआत बहराइच जिले के मटेरा सिख बाहुल्य क्षेत्र से होगा। इस सिख सम्मेलन में बड़ी संख्या में सिखों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी।
इस मौके पर बाबा अजीत सिंह,अमरजीत सिंह, ओंकार सिंह, देवेंद्र सिंह बेदी, हरजीत सिंह, त्रिलोक सिंह सतबीर सिंह अर्शदीप सिंह, समप्रीत सिंह गुरबख्श सिंह सुरजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह व रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button