बस्ती : स्टूडेंट पुलिस कैडेट ने चलाया जागरुकता अभियान,सडक सुरक्षा की दी जानकारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बस्ती : स्टूडेंट पुलिस कैडेट ने चलाया जागरुकता अभियान,सडक सुरक्षा की दी जानकारी
रिपोर्ट,श्रद्धानन्द मिश्रा बस्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से चलाए जा रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट की ओर से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कछिया गौर की छात्राओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय फायर स्टेशन कार्यालय सहित अन्य कई कार्यालयों में जाकर अधिकारियों से मिलकर जानकारी लिया साथ ही रैली निकालकर लोगों को सुरक्षा और अधिकार के बारे में जानकारी दिया।
पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ द्वारा भेजे गए निर्देशों के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया कोविड-19 काल में स्टूडेंट पुलिस कैडेट द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए जाने के बाद बीच में इसकी गतिविधियां थम सी गई थी।
बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन
जिसे आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को जनपद में विभिन्न प्रोग्राम चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कछिया गौर की छात्राओं ने बस्ती जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन पुलिस अधीक्षक बस्ती कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी से मिलकर स्पेशल पुलिस कैडेट के बारे में जानकारी लिया ।
वहीं अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब कैडेटों ने दिया। वही कैडेटों ने बताया कि हम लोग लोगों को सड़क सुरक्षा सरकार द्वारा दी गई हेल्प लाइन नंबर अपने अधिकारों के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
इसी क्रम में प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी जयसवाल और नोडल अफसर श्वेता वर्मा तथा अध्यापिका रीना गौतम के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकालकर लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।