Newsbeat

बस्ती : श्रद्धा भाव से मनाया गया गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व

बस्ती : श्रद्धा भाव से मनाया गया गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व

रिपोर्ट, श्रद्धानन्द मिश्रा बस्ती

छावनी क्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरू तेगबहाहुर कालोनी ग्राम रेड़वल पर रविवार को श्रद्धा भाव से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया।

गुरूद्वारे में कीर्तन भजन के साथ लंगर का आयाेजन हुआ। सुबह सिख संगत एवं आम जनमानस स्वयं को गुरु के चरणों में अर्पित कर माथा टेकने के साथ सबद भजन कीर्तन में तल्लीन रहा तथा कीर्तन का आनंद उठाया।

बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

श्रद्धासुमन अर्पित किये गुरु द्वारा रेड़वल में एक दिवसीय गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के उपरांत आयोजित कीर्तन दरबार में कीर्तनी जत्था हर भजन सिंह , हर करन सिंह एवं भगत सिंह ने किया।जत्था ने जपीओ जिन गुरु अर्जुन देव गुरु फिर संकट जोन गर्भ न आईओ, सबद-भजन श्रवण करा कर संगत का मन जीत लिया ।

सारा वातावरण बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार

इस अवसर पर जत्थेदार बाबा मोहन सिंह , प्रदीप सिंह, मनोज ,राम सिंह, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button