Newsbeat

बस्ती : शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म,पुलिस के डर से किया निकाह और अब दे दिया तलाक,पीडिता की शिकायत पर केस दर्ज


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बस्ती : शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म,पुलिस के डर से किया निकाह और अब दे दिया तलाक,पीडिता की शिकायत पर केस दर्ज

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

 

एक तरफ सरकार तीन तलाक के मामले में सख्त है लेकिन उसके बाद भी तीन तलाक का मामला थमने का नाम नही ले रहा है, यहाँ तो तीन तलाक एक नाबालिग को दे दिया गया जहाँ पहले नाबालिग से दुष्कर्म किया और फिर निकाह किया और जब गर्भ धारण हो गया तो परिजनों से मिलकर गर्भपात करवा दिया गया।

मामला हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से उसी के विद्यालय के एक शिक्षक ने पहले तो दुष्कर्म किया, और बाद में पीड़िता की आवाज को दबाने के लिए उससे निकाह कर लिया। इतना ही नहीं निकाह के बाद जब वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी शिक्षक ने अपने घर वालों के साथ मिलकर उसका गर्भपात करा दिया,मामला थाना क्षेत्र स्थित अल फैजान इंटर कॉलेज मनिकरपुर का है, यहां कक्षा नौ में पढ़ रही 14 वर्षीय छात्रा के साथ विद्यालय प्रबंधक का बेटा एहसान जो कि इसी विद्यालय में शिक्षक है ने चार अक्तूबर 2019 को किताब देने के बहाने प्रिसिपल ऑफिस में बुलाया और उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया, जिससे छात्रा बेहोश हो गई।

इतना ही नही दुष्कर्म के लिए नाम कटवा देने की छात्रा को दी थी धमकी,दुष्कर्म से बेहोश हुई छात्रा को जब होश आया तो शिक्षक एहसान ने उसे धमकाते हुए विद्यालय से नाम कटवा देने की धमकी दी, इतना ही नहीं उसने प्रलोभन दिया कि अगर कहीं नहीं कहोगी तो तुम्हे अच्छे नंबर से पास करवा दूंगा और निशुल्क ट्यूशन भी पढ़ाता रहूंगा। जिसके बाद शिक्षक लगातार छात्रा का यौन उत्पीड़न करता रहा। पीड़िता ने खुद के बाप की गरीबी को देखते हुए अपना मुंह नहीं खोला और शिक्षक की यातनाएं सहती रही।

लखनऊ में तीन दिनों तक छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

 

शिक्षक एहसान ने एक नवंबर 2019 की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे छात्रा को बहला फुसलाकर लखनऊ भगा ले गया, यहां उसने एक होटल में तीन दिनों तक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इधर पीड़िता का परिवार अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा था। तीन दिन बाद शिक्षक एहसान के बड़े भाई को जब पता चला कि एहसान लखनऊ में विद्यालय की छात्रा के साथ मौजूद है, तो वह दोनों को वहां से लेकर बस्ती आ गए।

पीड़िता की आवाज दब जाए और उनपर मुकदमा न दर्ज हो इसके लिए शिक्षक के घर वालों ने 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक का विवाह करा दिया। लेकिन छात्रा को शिक्षक व उसके परिवार वाले अपने घर नहीं ले गए।

ससुराल वालों पर लगाया जबरिया गर्भपात कराने का आरोप लगाया, फरियाद लेकर मंगलवार को परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने कहा कि लगातार हो रहे दुष्कर्म के चलते वह गर्भवती हो गई, जब ससुराल वालों को इस बात की जानकारी हुई तो सब एकराय होकर जबरिया उसका गर्भपात करा दिए।

घटना के बावत प्रकरण को लेकर जब क्षेत्राधिकारी हर्रैया ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button