Newsbeat

बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार

बस्ती : पोती और बाबा का रिस्ता हुआ तार-तार,बाबा ने पोती से जबरन किया बलात्कार

के.के.मिश्रा / श्रद्धानन्द मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

 

पोती और बाबा का रिश्ता हुआ तार-तार ,पोती ने बाबा पर लगाया गंभीर आरोप ,कहा बाबा ने रात को जबरन किया बलात्कार ,मेरे चिल्लाने पर मेरी बहन ने बाबा को रंगे हाथ पकड़ा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेद्र चौधरी ने कहा ,थानाध्यक्ष कलवारी को निर्देशित किया है, जांच कर तत्काल एफ . आई . आर .दर्ज करें । वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि हम लोगों को थाने पर बैठया गया हैं लेकिन कार्रवाई आरोपी के खिलाफ नहीं कर रहे हैं।

बस्ती जिले में महिलाओं पर हो रहे अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के भटपुरवा की 15 वर्षीय नाजिमा काल्पनिक नाम ने अपने बाबा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बाबा जी मेरे साथ जबरन 23 अगस्त की रात लगभग 11:00 बजे मेरे साथ जबरन बलात्कार किए, जब मैं बरामदे में सोई हुई थी मेरे चिल्लाने पर मेरी बहन जाग गई और बाबा को रंगे हाथ पकड़ा उसके बाद बाबा ने हम लोगों को चाकू की नोक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई कि अगर यह बात कहीं कहे तो आप को जान से मार दूंगा ।

बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात

किसी तरह पीड़ित अपनी बहन को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और प्रभारी पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन चौधरी को आपबीती सुनाई वहीं प्रभारी पुलिस अधीक्षक बस्ती ने तत्काल कार्रवाई करने का थाना अध्यक्ष कलवारी को निर्देशित किया ।लेकिन कलवारी पुलिस मुकदमा ना लिखकर अभी मामले की जांच कर रही है।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

 

वहीं पीड़ित परिवार अपने बहन के साथ थाने पर बैठी है अभी तक खबर लिखे जाने तक उच्च अधिकारियों को निर्देशित करने के बावजूद भी कलवारी पुलिस मुकदमा नहीं लिख रही है, क्योंकि महिलाओं से जुड़ा हुआ मामला है महिलाओं पर दबाव बनाया जा रहा है, मामले को सुलह समझौता करने के लिए । पीड़िता पोती ने यह भी आरोप लगाया कि बाबा की पहुंच सत्ता के गलियारों तक है, इसीलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, साथ ही पीड़िता और पीड़िता की बहन ने बताया कि मेरे मां-बाप बचपन में ही मर गए हैं, हम लोग किसी तरह अपनी जीविका चला रहे हैं, मजदूरी कर के ।

 

मेरे बाबा जी हम लोगों पर हमेशा गलत नियत रखते हैं

बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण

सबसे बड़ा सवाल यह उठ कर सामने आ रहा है कि पीड़ित पक्ष के शिकायती पत्र देने के बाद पुलिस क्यों अभी तक f.i.r. नहीं दर्ज कर रही है, जबकि उच्च अधिकारी भी निर्देशित कर दी हैं, यह अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

वही अप्पर पुलिस अधीक्षक बस्ती व प्रभारी पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि थाना अध्यक्ष कलवारी को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।अब सवाल उठत है कि इस नाबालिग पीड़िता का मुकदमा कब दर्ज होगा और आरोपियों पर कब कार्रवाई होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button