बस्ती : पुलिस और एसओजी टीम ने चार अंर्तराज्यीय मूर्ति चोरों को किया गिरफ्तार , अष्टधातु की बनी तीन मूर्तियां बरामद

बस्ती : पुलिस और एसओजी टीम ने चार अंर्तराज्यीय मूर्ति चोरों को किया गिरफ्तार , अष्टधातु की बनी तीन मूर्तियां बरामद
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
बस्ती के पुरानी बस्ती थाना छेत्र के पुलिस और एसओजी टीम द्वारा 4 अंतरराज्जीय मूर्ति चोरों के साथ प्रचीनकाल की तीन मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया गया है जिनकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है एएसपी ने बताया कि पिछले साल जुलाई में संतकबीर नगर से चोरो ने मूर्ति को चुराया था इस गैंग को पुरानी बस्ती पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है।
बस्ती जिले की पुरानी बस्ती थाना की पुलिस और एसओजी टीम ने 4 अंतर्राज्यीय मूर्ति चोरों को अरेस्ट किया है, इन के पास से बेशकीमती प्राचीनतम तीन चोरी की मूर्तियां बरामद हुई है। जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए कीमत बताई जा रही है। बरामद मूर्तियों में चोरों के पास से एक भगवान नारायण की मूर्ति, एक हनुमान की मूर्ति, एक राम दरबार और पादुका व एक चौकी समेत 2 अवैध असलहा -कारतूस बरामद हुआ है। शातिर मूर्ति तस्कर चंद्रमणि पासवान,आनंद पाठक, जन्मेजय सिंह और सूरज वर्मा को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
संतकबीर नगर के देवरहवा बाबा की मंदिर से हुई थी चोरी
सैकड़ों साल पुरानी तीन अष्टधातु मूर्ति के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, विदेशी बाजार में कोरोड़ों रुपए है कीमत ये प्राचीनतम बेशकीमती मूर्तियों की चोरी 25 जुलाई 2021 में संतकबीर नगर जिले के देवरहवा बाबा की मंदिर से हुई थी। जिसमें पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती थाना की पुलिस ने रेलवे क्रासिंग के पास से सभी चोरों को गिरफ्तार किया है। देवरहवा बाबा मंदिर के पुजारी ने फोन पर बताया की यह मूर्तियां प्राचीन जमाने की हैं जो अष्ठधातु से बनी हैं, इस को किसी राजा ने स्थापित किया था।
एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया की पकड़ा गया गैंग मूर्तियों की चोरी और तस्करी करते थे। गैंग के 4 सदस्यों को अरेस्ट किया गया है तीन अन्य फरार हैं, मूर्तियों का परीक्षण कराया जा रहा है इस की अनुमानित कीमत एक करोड़ के बीच आंकी जा रही है।