Newsbeat

बस्ती : जिले के सदर तहसील के लेखपाल पर लगाया घूस लेने का आरोप

बस्ती : जिले के सदर तहसील के लेखपाल पर लगाया घूस लेने का आरोप

रिपोर्ट, श्रद्धानन्द मिश्रा बस्ती

https://newstodayup.com/?p=5543

बस्ती सदर तहसील में तहसील दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा पीड़ित रतन लाल बस्ती सदर तहसील के कुसौरा का निवासी है फरियादी ने बताया कि हमारे बैनामा कराए गए जमीन पर पड़ोसी रवीना खातून तथा रुबीना खातून के पति रिजवान जो कि पैसे वाले है जबरन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।

https://newstodayup.com/?p=5130

इस संबंध में 20/ 8/ 2022 को तहसील दिवस में दरखास दिया जो कि लेखपाल के पास गया लेखपाल हमारी एक भी बात ना सुनकर हम गरीब से 10000 रुपये मांग रहे थे। हमने 10000 रुपये नहीं दिया केवल 3000 रुपये लेखपाल को दिया तो लेखपाल नाराज होकर हमें सड़क की जगह पर गड्ढे में जमीन दे दिए जहां हमने बैनामा लिया है वहाँ नहीं दिए ।जहाँ हमारा नंबर है उसके अनुसार पैमाइश नहीं किए।

आपत्ति करने पर कहा कि जाकर एसडीएम डीएम को बुलाकर नपवा लो वही पीड़ित रतन लाल ने कहा कि हमारा परिवार विपक्षी रुबीना खातून के उत्पीड़न से बहुत परेशान है और हल्का लेखपाल ने हमें तंग कर दिया है और वही विवाद पैदा कर रहे हैं अगर यही हाल रहा तो हम लोग जहर खा कर मर जाएंगे ।

बहराइच : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का हाल,जल्द मिलेगी एक्सरे की सौगात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button