बस्ती: जालसाजी करने वाले दो अभियुक्तों को गौर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 लाख 95 हजार रुपए बरामद
बस्ती: जालसाजी करने वाले दो अभियुक्तों को गौर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 लाख 95 हजार रुपए बरामद
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी
गौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत स्टेट बैंक पर अगनू प्रसाद मास्टर से रु0 8,00,000/- की ठगी/जालसाजी करके फरार होने वाले 02 व्यक्तियों (सलीम पुत्र एहसान अली व अनीश पुत्र इसरार निवासीगण ग्राम जगदीशपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी) को आज बृहस्पतिवार को थाना गौर पुलिस, सर्विलांस टीम व एस0ओ0जी टीम की संयुक्त कार्यवाही में रात्रि चेकिंग के दौरान रमवापुर पैट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से जालसाजी के 5,95,000/- रुपये नगद, दो अदद अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। थाना गौर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेन्द्र प्रसाद पटेल जनपद बस्ती,प्रभारी SOG उमेश चन्द्र वर्मा जनपद बस्ती,वरि0 उ0नि0 रामेश्वर यादव, उ0नि0 जयविन्द कुमार यादव, उ0नि0 कमलेश कुमार गौड़ थाना गौर जनपद बस्ती,प्रभारी सर्विलांस टीम उ0नि0 शशिकांत जनपद बस्ती,हे0का0 दिलीप कुमार,हे0कां0 विजय प्रकाश दिक्षित,का0 अजय कुमार यादव, का0 विजय यादव, का0 अभिषेक तिवारी SOG टीम जनपद बस्ती,का0 संतोष यादव सर्विलांस टीम जनपद बस्ती,म0का0 पूजा राज थाना गौर जनपद बस्ती रहे ।