बस्ती : किसान से घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल,एसडीएम ने किया सस्पेंड
बस्ती : किसान से घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल,एसडीएम ने किया सस्पेंड
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
बस्ती जिले मे लगातार आ रहा भ्रष्ट लेखपालों का कारनामा.. पट्टे की भूमि को संक्रमणीय करने के नाम पर कर रहे है अवैध वसूली..
सदर तहसील के एक भ्रष्ट लेखपाल का सामने आया वायरल वीडियो..रिश्वत लेते लेखपाल रामनिहोर की करतूत कैमरे में हुई कैद..
लेखपाल रामनीहोर ने वसूली कर ग्रामीणों से कर लिया ठगी.. पट्टे की भूमि को संक्रमणीय बनाने का खूब किया खेल.. वीडियो का संज्ञान लेते उप जिला अधिकारी बस्ती सदर ने लेखपाल को किया सस्पेंड।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जहां भ्रष्टाचार कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ,वही बस्ती जिले में उन्हीं के अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, सीएम का आदेश बस्ती जिले के अधिकारियों पर नहीं पड़त असर ताजा मामला
बस्ती जिले के बस्ती सदर तहसील का है ,जहां राम निहोर लेखपाल ग्रामीणों से घूस का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है ,इस वीडियो को उप जिला अधिकारी बस्ती सदर ने संज्ञान में लेकर तत्काल लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है।
यह पूरा मामला बस्ती जिले के कुआनो नदी पर सेलरा गांव के पास पुल बन रहा है ,इस पुल अपरोच बन रहा था ,अप्रोच में किसानों की जमीन आ रही थी ,उन किसानों को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जा रहा था ,अप्रोच के दौरान कुछ गरीब किसानों का पट्टा सरकार द्वारा हुआ था ,उस पट्टे की जमीन भी सरकार अधिगरण कर रही थी, अधिगरण के दौरान सामने मामला आया ,जिन काश्तकारों और किसानों की जमीन है उनको सरकार द्वारा मुआवजा मिलना है कुछ किसानों की जमीन सरकार द्वारा 1975 में पट्टा जमीन का हुआ है ,लेकिन संक्रमणीय भूमि नहीं दर्ज है इसलिए लेखपाल से संक्रमणीय भूमि दर्ज कराने के नाम पर किसानों से हल्का लेखपाल सेलरा गांव के राम निहोर यादव ने किसानों से कहा कि 20, 20 हजार रुपे दें ,तभी हम संक्रमणीय भूमि आप लोगों का घोषित करेंगे , संक्रमणीय भूमि घोषित ना होने से उन किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है, मुंआजा ना मिलने से किसान जिला अधिकारी बस्ती से लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारी तक चक्कर लगा रहे हैं।
कहीं ना कहीं जहां प्रदेश सरकार दावा कर रही है ,कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कम हुए हैं, लेकिन बस्ती जिले में आए दिन लेखपालों का घूस लेते वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है फिलहाल इस संबंध में उपजिलाधिकारी बस्ती सदर शैलेश दुबे ने कहा तत्काल लेखपाल को जांच कर कार्रवाई कर दी गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।