बस्ती: आवारा मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर कार खड्ड में गिरी,दो घायल,एक जिला अस्पताल रेफर
बस्ती: आवारा मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर कार खड्ड में गिरी,दो घायल,एक जिला अस्पताल रेफर
श्रद्धानन्द मिश्रा बस्ती
रामजानकी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के चकदहा प्राथमिक विद्यालय के पास बृहस्पतिवार की रात मे बेसहारा पशुओं के बचाने चक्कर मे एक कार आनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई मे पलट गयी ।कार मे चालक सहित चार लोग सवार थे।जिन्हें आस पास के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला जिसमें दो लोगों को चोटें आयी थी ।दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा बनहरा भेजा ।
https://newstodayup.com/?p=5025
थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी रवी ,उमेश, मोहन व साबिर कार से कलवारी से वापस घर आ रहे थे ।अभी वह चकदहा स्कूल के पास पहुंचे थे कि सामने बेसहारा पशु आ जाने से कार आनियंत्रित हो कर पलट गयी ।जिसमे रवी व उमेश को चोटे आयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य कुदरहा बनहरा मे घायल उमेश का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।जबकि रवी को चिकित्सक ने जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया।