Newsbeat

बस्ती : आनरकिलिंग में प्रेमी प्रेमिका की हत्या,लडकी का शव दफनाया, लडके का शव गन्ने के खेत में मिला,इलाके में मचा हडकम्प

बस्ती : आनरकिलिंग में प्रेमी प्रेमिका की हत्या,लडकी का शव दफनाया, लडके का शव गन्ने के खेत में मिला,इलाके में मचा हडकम्प

रिपोर्ट,श्रद्धानन्द मिश्रा बस्ती न्यूज टुडे यूपी डाट काम

 

बस्ती जिले में अपराध रोकने में बस्ती पुलिस फेल नजर आ रही है। आए दिन हत्या, बलात्कार और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।प्रेम प्रसंग में प्रेमी प्रेमिका की हत्या कर लड़की के परिजनों ने लड़के की लाश गन्ने के खेत में छुपाया और लड़की की लाश का अंतिम संस्कार किया।

बहराइच : मनरेगा लोकपाल की जांच मे हुयी घोटाले की पुष्टि,कार्यवाही पेन्डिंग,उच्च न्यायालय ने दिया डीएम को कार्यवाही का निर्देश

बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर ऑनरकिलिंग का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने दोनों को आपत्ति जनक स्थिति में देख कर दोनों की हत्या कर दी।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

सूचना पाकर एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के पड़रिया चेत सिंह गांव में गन्ने के खेत मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

मृतक की पहचान अंकित गौतम पुत्र रामफेर के रूप में हुई।बताया जा रहा है कि देर शाम खाना खाने के बाद घर से युवक लापता हो गया था। वहीं मृतक अंकित के भाई संदीप ने बताया कि मेरा भाई रात में इरफान इरशाद के बुलाने पर उनके घर गया था उसके बाद वापस नहीं आया। इरफान, इरसाद और इनके परिवार ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर लाश को गन्ने के खेत में छुपा दिया है। साथ ही इरफान इरशाद की एक बहन थी उसकी भी ह उसी रात हत्या कर लाश को दफना दिया गया ।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल की जांच की है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

https://newstodayup.com/?p=5130

मृतक अंकित के परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच सहित दो अन्य टीमों को लगाई गई हैं। लड़की कि घर वाले फरार हैं जल्द ही आरोपियों को पकड लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button