बलिया : अध्यापक के गैर जनपद ट्रांसफर होने पर विदाई समारोह में फूट-फूट कर रोये बच्चे,मार्मिक दृश्य देख हर किसी की आखें हुयी नम्

बलिया : अध्यापक के गैर जनपद ट्रांसफर होने पर विदाई समारोह में फूट-फूट कर रोये बच्चे,मार्मिक दृश्य देख हर किसी की आखें हुयी नम्
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
प्राथमिक विद्यालय बलिया के सहायक अध्यापक के तबादले पर विद्यालय के बच्चे फूट फूट कर रोये।
बलिया के शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय कलना पर तैनात शिक्षक मनीष यादव के गैर जनपद तबादले के बाद विद्यालय पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था । विदाई समारोह के दौरान बच्चे अपने आंसू रोक नही पाए और शिक्षक को पकड़कर फूटफूट कर रोने लगे। बच्चों को रोते देख मनीष भी अपने आंसू रोक नही पाए और उनकी आंखों से भी अश्रुधारा बहने लगी । मनीष यादव इस विद्यालय पर साल 2018 से तैनात थे और बच्चों को पूरे मनोयोग से पढ़ाने का काम करते थे ।
वही बेसिक शिक्षा अधिकारी की माने तो शिक्षक ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी से और बढ़िया तरीके से शिक्षण कार्य किया है। यह तो उस शिक्षक के लिए सम्मान की बात है। यह वायरल वीडियो शिक्षक मनीष कुमार यादव के विदाई का है। जहां शिक्षक का स्थानांतरण गैर जनपद अम्बेडकर नगर हो गया है।