Newsbeat

बहराइचः बकाया मानदेय भुगतान को लेकर बिजली कर्मियों का प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बहराइचः बकाया मानदेय भुगतान को लेकर बिजली कर्मियों का प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

के.के.मिश्रा बहराइच

जरवल विकास खंड में तैनात बिजली कर्मियों को अप्रैल और मई माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। इससे नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वेतन न मिलने पर सभी ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। प्रदर्शन के बाद सभी ने अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र भेजा है।


मानदेय न मिलने से नाराज़ उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संगठन के कर्मचारियों ने विद्युत उपकेंद्र जरवलरोड में धरना प्रदर्शन कर मानदेय दिलाने की मांग की।बुधवार को विद्युत उपकेंद्र जरवलरोड के संविदा कर्मियों ने बकाया मानदेय को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि जरवल और जरवलरोड के 33 कर्मचारियों को अप्रैल और मई महीने का बकाया मानदेय नहीं मिला है। जिससे परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी हैं।

संविदा कर्मी सुनील मौर्या, प्रमोद , बनवारी काका , शकील अहमद, अरविंद सिंह, पीयूष सिंह, बिरजू काका, शिवम यादव, पवन यादव, कृष्ण प्रताप सिंह, फूल बानो आदि संविदा कर्मचारियों ने जरवलरोड विद्युत उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन कर शीघ्र मानदेय दिलाने की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व मे भी मानदेय के भुगतान को लेकर संगठन ने अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजा था। जिसपर प्रशासन ने शीघ्र मानदेय भुगतान की बात कही थी,लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र मानदेय नही मिला तो कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा।

क्या कहते अधीक्षण अभियंता बहराइच विद्युत मुकेश कुमार

 

संविदा कर्मियों ने वेतन दिलाने के लिए प्रदर्शन किया है। इनकी डिमांड भेजी जा चुकी है। एक या दो दिन में वेतन आ जायेगा। कंपनी के माध्यम से सभी कर्मियों के खाते में वेतन भेज दिया जायेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button