बकरियों में बीमारी फैलने से दो की हुई मौत ,दर्जन भर बीमार
गोंडा मनकापुर तहसील के ग्राम पंचायत गढ़ी के मोतीगंज बाजार अन्य स्थानों पर बकरियों में इस समय बीमारियां बड़ी दो बकरियां मरी कई बीमार
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत गढ़ी के मोतीगंज बाजार निवासी फातमा की दो बकरियां एकाएक बीमार हुई और देखते ही देखते दोनों बकरियों ने दम तोड़ दिया तथा उन्हीं की एक बकरी और बीमार है क्षेत्र में कई और स्थानों पर बकरियों में बीमारी की सूचना सूत्रों से मिली है लेकिन पशु स्वास्थ्य विभाग कि किसी भी डॉक्टर क्षेत्र में नहीं दिखाई देते हैं अगर ऐसे ही रहा तो बीमारियां और भी भयानक रूप ले सकती हैं कुछ लोगों ने बताया कि यह बकरी या संचारी रोग से मर रही हैं जबकि क्षेत्र में कोई भी पशु डॉक्टर कहीं भी जांच करने नहीं आता है यही हाल रही तो क्षेत्र में कितनी बकरियां मरेंगे इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता आत्मा ने बताया कि हमने कई बकरियां पाल रखा है लेकिन बुधवार को एकाएक पहले एक बकरी बीमार हुई उसके तुरंत बाद दूसरी बीमार हुई और दोनों की मौत हो गई!