Newsbeat
प्रासिद्ध जेठ मेले की शुरुआत होने से पहले पुलिस टीम की हुई ब्रीफिंग
■ प्रासिद्ध जेठ मेले की शुरुआत होने से पहले पुलिस टीम की हुई ब्रीफिंग
■ आज मेला कैम्प कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुवँर ज्ञानंजय सिंह के द्वारा मेले में लगने वाली पुलिस टीम को किया गया ब्रीफ़,,,
■ मेले के दौरान होने वाली हर गतिविधि पर होगी पुलिस की पैनी नज़र,,,
■ इस अवसर पर अभिहित अधिकारी विनोद शर्मा द्वारा बताया गया कि मेले में खाने पीने की वस्तुओं पर फ़ूड विभाग की टीम रहेगी लगातार सक्रिय,,,,
■ इस अवसर पर एडीएम मनोज,सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अभिहित अधिकारी विनोद शर्मा,सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, के साथ ही भारी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी पुलिस के जवान व महिला आरक्षी भी रही मौजूद।