Newsbeat

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने राजेश,महामंत्री रवींद्र

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने
राजेश,महामंत्री रवींद्र

के.के.मिश्रा बहराइच

बहराइच। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा मिहींपुरवा का अधिवेशन/निर्वाचन नवयुग इंटर कॉलेज परिसर में हुआ। प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुप्ता और महामंत्री रविंद्र चुने गए।

नवयुग इंटर कालेज में आयोजित चुनाव में 653 मतदाताओं में 431 शिक्षको ने अपने मतदान का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर कुल पड़े 431 मतो में 355 मत राजेश गुप्ता को तथा भारतीय देवी को 75 मत एंव 1 मत अवैध रहा। राजेश गुप्ता अध्यक्ष चुने गए। महामंत्री पद पर कुल 422 मतो में रवींद्र कुमार को 307मत विजय को 115 मत व 9 मत अवैध रहे। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर कुल 324 मतो में कैलाश को 297 मत व आनन्द 127 7 मत अवैध रहे। निर्वाचक अधिकारी पर्यवेक्षक के के पांडेय, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार वर्मा, मोहम्मद रफी व मोहम्मद नफीस ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा में मिहींपुरवा के अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशी व महामंत्री पद के दो प्रत्याशी व कोषाध्यक्ष पद के लिए दो दो प्रत्याशियों का नामांकन हुआ।

जिसमें क्रम वार मतदान करा परिणाम की घोषणा की गयी। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता, महामंत्री पद पर रवींद्र प्रताप सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश चंद्र विजयी घोषित हुए। मतगणना के तत्पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। सभी शिक्षक बंधुओं ने फूल माला के साथ हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार चौबे, सुशील कुमार, दिनेश कुमार, विजय कुमार के अलावा शिक्षक संघ के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button