Newsbeat
प्रयागराज : सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी,पायलट ने खेत में की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बडा हादसा

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के बेंदोपुर गांव में सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराब आ जाने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए।सेना के भी अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।अचानक सेना के हेलीकॉप्टर में खराबी होने पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग खेतों मे कर दी। खेतों में हेलीकॉप्टर देख गांव में लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और सेना के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।