बहराइच : प्रभारी मंत्री से मिल शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की लगाई गुहार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
प्रभारी मंत्री से मिल शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की लगाई गुहार
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने अंतर्जनपदीय तबादले की मांग करते हुए प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट, के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच।शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे देवीपाटन मण्डल प्रभारी मंत्री, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी तथा ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्र उद्योग उत्तर प्रदेश, राकेश सचान से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ब्लाक शिवपुर अध्यक्ष पंकज वर्मा, ब्लाक नवाबगंज अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने अलग अलग स्थानों पर भारी शिक्षक समूह के साथ मुलाकात-वार्ता की तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण व जिले के अंदर स्थानान्तरण के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया।
उक्त भेंट वार्ता के दौरान नानपारा विधायक राम निवास वर्मा की मोजूदगी भी रही। प्रतिनिधि मण्डल ने मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि बहराइच जिला आकांक्षी जनपद होने के नाते यहाँ से पिछले कई वर्षों से मुक्त रूप स्थानांतरण नही हुए हैं। तथा जिले के अंदर भी स्थानांतरण प्रकिया ठप्प है। इस बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र व जिला महामंत्री उमेश त्रिपाठी ने कहा कि जिले के परिषदीय शिक्षको को लंबे समय से आकांक्षी जिले का दंश झेलना पड़ रहा है, जिस कारण यहां से स्थानांतरण नही हुए। जबकि अन्य पड़ोसी जिलों से शिक्षको को उनके गृह जनपद तबादला मिल चुका है। जिले से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण होने से रिक्त होने वाले पदों पर सरकार को नयी भर्ती कर युवाओं को रोजगार प्रदान करने का अवसर भी मिलेगा। वार्ता के सम्बंध मे प्रभारी मंत्री श्री सचान ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा गम्भीर है, इस पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर उनके समक्ष बात रखी जायेगी, व इसका निराकरण कराएंगे।
प्रतिनिधि मंडल मे दिलीप कुमार, आशीष पांडेय, अनीश चौधरी, जितेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, अनुज यादव समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। ।