बहराइच : पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी पर लटक रही कार्यवाही की तलवार,नोटिस की अवधि खत्म, एफआईआर की तैयारी
पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी पर लटक रही कार्यवाही की तलवार,नोटिस की अवधि खत्म, एफआईआर की तैयारी
के.के.मिश्रा बहराइच
जरवल विकास खण्ड के ग्राम सभा रुदाइन मे वित्तीय वर्ष 2017-18 की स्पेशल आडिट मे पूर्व प्रधान मेराजुद्दीन पर गलत ढंग से नौ लाख दस हजार सात सौ बयासी रुपये भुगतान का मामला ऑडिटर के जाँच रिपोर्ट मे खुलासा हुआ था, जिसके अभिलेख नही मिले थे।बार बार नोटिस के बावजूद भी अभिलेख भी प्रस्तुत नही किया गया । तभी से उक्त प्रकरण की फाइल तो दौड़ रही है,पर अभी तक कोई निस्तारण नही हो सका है।प्रशासन अब नोटिस की समय सीमा बीतने के बाद एफआईआर की तैयारी मे है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने 22 अप्रैल 2022 को ग्राम सभा रुदाइन के पूर्व प्रधान मेराजुद्दीन,पूर्व ग्राम विकास सचिव अंकुर श्रीवास्तव को नोटिस भेजकर कहा है कि मांगे गए अभिलेख एक सप्ताह में तत्काल आफिस मे उपलब्ध करवा दे।अन्यथा समयावधि के भीतर विभागीय कार्यवाही के साथ साथ उक्त धनराशि की व्याज समेत वसूल की जाएगी।जिला पंचायत राज अधिकारी की नोटिस से पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी अभिलेखों को दुरुस्त करने मे लगे हुए है।डीपीआरओ की नोटिस को एक पखवाड़ा बीत चुका है।नोटिस की अवधि खत्म हो चुकी है, लेकिन अभी तक अभिलेख नही दिए गए हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है।