Newsbeat
सोनभद्र : पुलिस ने चलाया चेंकिग अभियान, अतिक्रमण,कांबिंग का लिया जायजा
सोनभद्र : पुलिस ने चलाया चेंकिग अभियान, अतिक्रमण,कांबिंग का लिया जायजा
सोनभद्र – ओबरा, पुलिस ने 20 जून की शाम को कॉबिंग के माध्यम से चोपन रोड पे हो रहे वाहनों से अतिक्रमण का जायजा लेते हुए, उचित कार्यवाही के दौरान वाहनो से हो रहे अतिक्रमण को दुरुस्त किया, ओबरा सी ओ की अगुवाई में थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने चोपन रोड से लेकर सुदाम पाठक मोड़ तक सारी व्यवस्था का जायजा लिया, देसी शराब भट्टी का अवलोकन करते हुए वहां भी अतिक्रमण के लिए तत्परता दिखाई, पुलिस के इस कार्य की नियमितता से शहर की व्यवस्था सुचारु होती नजर आ रही है, पब्लिक से पूछताछ द्वारा पता चला की पुलिस के इस कार्य की सराहना कुछ आम लोगो द्वारा होती आ रही है।