सोनभद्र : पुलिस की सक्रियता से आम जन मानस दिख रहा संतुष्ट
ओबरा, आये दिन पुलिस की कॉम्बिंग नीति से दुर्व्यवस्था पटरी पे आती नज़र आ रही है, कॉम्बिंग के दौरान सी ओ,थानाध्यक्ष और टीम ने सक्रियता से व्यवस्थाओं का निरिक्षण जारी रखते हुए कई वाहनों को जो की नियम के अनुरूप नहीं पाए गए उन्हें सीज किया, चोपन रोड स्थित देसी शराब की भट्टी में हो रहे मनमाने भीड़ से भी निजात दिलाई, आये दिन शराब सेवन करने वालो की भीड़ रोजाना बढती नज़र आयी, भट्टी में चल रही चखने की दुकान से वहां बैठ के शराब पीने वालो का ताँता लगा रहता है, जिससे वहां निरंतर मोबाइल और पैसे के चोरी की घटनाये आये दिन संज्ञान में आती है लेकिन पुलिस की सक्रियता से इस पे अब लगाम लगता नज़र आता है, आस पास के लोगों की गुज़ारिश होती है की भट्टी में बनी चखने की दूकान को हटाया जाए और भट्टी को केवल शराब बिक्री की जगह की तरह सुनिचित किया जाना चाहिए, सोनभद्र में स्थित सभी शराब की दुकानों पर सुचारु व्यवस्था लागु होना अब जनता की मांग है |